भारत बनाम श्रीलंका: एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैचों में किन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में कई बेहतरीन स्पेल देखने को मिले हैं। दोनों ही देशों के पास कुछ दिग्गज गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने लगातार अपनी महानता को साबित किया है।
दोनों टीमें मंगलवार से वनडे सीरीज में आमने-सामने होने जा रही हैं जिससे पहले द्विपक्षीय सीरीज में सफल रहे गेंदबाजों पर नजर डालना जरूरी है।
आइए जानते हैं दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों में कौन से गेंदबाज सफल रहे हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों का रहा है जलवा
दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन आज भी भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने 59 पारियों में 74 विकेट हासिल किए हैं। वहीं भारत के लिए जहीर खान ने 48 पारियों में सर्वाधिक 66 विकेट लिए हैं।
वर्तमान सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों में अक्षर पटेल ने नौ पारियों में सर्वाधिक 17 विकेट हासिल किए हैं। युजवेंद्र चहल ने भी आठ पारियों में 16 विकेट लिए हैं।