दूसरा टी-20: श्रीलंका ने भारत को दिया 207 रन का लक्ष्य, शनाका ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 का स्कोर बनाया। श्रीलंका टीम से कुसल मेंडिस (52), दासुन शनाका (56) और पाथुम निसांका (33) ने अच्छी पारी खेली। दूसरी तरफ भारत से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने तीन विकेट लिया। भारत के गेंदबाजों ने मैच में सात नो बॉल फेंकी। आइए श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। निसांका ने इस साझेदारी में 23 गेंद का सामना किया और 23 रन बनाए। उनके जोड़ीदार मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 31 गेंद खेलते हुए 51 रन बनाए। पॉवर-प्ले में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 55 रन बनाए थे। अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 19 रन बना दिए थे।
मेंडिस ने जड़ा 11वां अर्धशतक
मेंडिस ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक था। इसके साथ ही मेंडिस श्रीलंका के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तीसरे सबसे अधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में मेंडिस ने महेला जयवर्धने (10) को पीछे छोड़ा है। उनसे आगे कुशल परेरा (12) और तिलकरत्ने दिलशान (14) हैं।
दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए लगाया सबसे तेज अर्धशतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका ने 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए जिसमें 20 गेंदों में ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। शनाका ने दो चौके और पांच शानदार छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम था जिन्होंने 2007 में केन्या के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
भारतीय गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच में वापसी तो की, लेकिन पूरी पारी में गेंदबाजों ने सात नो बॉल फेंकी। ये टी-20 इतिहास में भारतीय गेंदबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा नो बॉल है। अर्शदीप ने अकेले पांच नो बॉल फेंकी। भानुका राजपक्षे को उमरान ने बोल्ड किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने धनंजय डिसिल्वा और निसांका को पवेलियन भेज दिया। खतरनाक नजर आ रहे मेंडिस को चहल ने LBW आउट किया।
उमरान मलिक ने लिए तीन विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटक लिए। उनकी तेज गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने भानुका राजपक्षे और वनिन्दु हसरंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके अलावा उन्होंंने चरित असलंका को भी आउट किया। चार ओवर में उन्होंने भले ही 48 रन दिए, लेकिन उनके तीन विकेट बहुत महत्वपूर्ण थे नहीं तो श्रीलंका की टीम 250 रन आसानी से बना देती।