भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे वनडे मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने नुवानिदु फर्नांडो के अर्धशतक (50) की मदद से सभी विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में भारत ने केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक (64) की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आइए जानते हैं मैच में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया।
डेब्यू करने वाले नुवानिदु फर्नांडो ने किया प्रभावित
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो ने अर्धशतकीय पारी। वह अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 63 गेंदों में 50 रन बनाए। 29 के स्कोर पर पहला विकेट गिर जाने के बाद फर्नांडो ने कुशल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को संभाला था। आउट होने से पहले उन्होने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया था।
कुलदीप ने वापसी में झटके तीन विकेट
वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो कंधे में सूजन के कारण आज टीम से बाहर हुए। उन्होंने बीच के ओवरों में मेंडिस, चरिथ असलंका और कप्तान शनाका को आउट किया। उन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट लिए। अपना 74वां वनडे खेल रहे 28 साल के इस खिलाड़ी ने प्रारूप में 122 विकेट पूरे कर लिए हैं।
लय में नजर आए सिराज
पहले वनडे में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज आज भी लय में नजर आए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने नई गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी की और विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने 5.4 ओवरों में 30 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। नई गेंद के अलावा सिराज ने पुरानी गेंद से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
भारतीय शीर्षक्रम ने किया निराश
श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने भारत की शुरुआत खराब कर दी। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (21) सस्ते में आउट हो गए। पिछले वनडे में शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी आज महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इनके अलावा अच्छी लय में दिख रहे श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी
भारतीय टीम के निरंतर अंतराल में गिर रहे विकेटों के बीच केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हार्दिक पांड्या (36) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे राहुल ने 93 गेंदों में अपना 12वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी और भारत की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 103 गेंदों की पारी में छह चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।