
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: अंतिम टेस्ट में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम टेस्ट मैच शनिवार, 19 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।
चेन्नई में भारत ने अभी तक एक ही टेस्ट खेला है, जो ड्रॉ रहा था। ऐसे में भारतीय टीम इस मैदान पर जीत का खाता खोलना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी इस मैच से पहले चोटिल हुए हैं, ऐसे में वह इस मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकती है।
जानिए संभावित टीमें।
जानकारी
हेड-टू-हेड में भारत से आगे है दक्षिण अफ्रीका
टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड में भारत से आगे है। दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 38 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 15 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं 13 टेस्ट भारत ने जीते हैं। साथ ही 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
टीम न्यूज (भारत)
तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
रांची की पिच को देखते हुए कप्तान कोहली इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं। इसका मतलब है कि कुलदीप यादव रांची मेें एक्शन में दिख सकते हैं।
2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था। जडेजा ने यहां 9 विकेट लिए थे और अर्धशतक भी लगाया था। ऐसे में एक बार फिर जडेजा पर सभी की नज़रें रहेंगी।
उमेश यादव को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है।
टीम न्यूज़ (दक्षिण अफ्रीका)
जुुबैर हम्ज़ा और लुंगी नगिदी को मिल सकता है मौका
एडन मार्करम के चोटिल होने के कारण इस मैच में ज़ुबैर हम्ज़ा अनुभवी डीन एल्गर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हम्ज़ा बल्लेबाज़ी के साथ-साथ लेग ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं।
वहीं इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिदी भी एक्शन में दिख सकते हैं। हालांकि, अगर नगिदी को मौका मिलता है, तो एनरिक नॉर्ट्जे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी जॉर्ड लिंडे और डेन पीड्ट के युवा कंधो पर रह सकती है।
रिपोर्ट
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत ने इस मैदान पर सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जो ड्रॉ रहा था। इस मैदान पर 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाज़ की थी और टेस्ट ड्रॉ कराया था।
पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। वहीं पांचवें दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।
पहले दो दिन बारिश होने के भी पूरे आसार हैं। वहीं तूफान आने के भी आसार हैं।
प्लेइंग इलेवन
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- डीन एल्गर, ज़ुबैर हम्ज़ा, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), टेंबा बाउमा, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, वर्नोन फिलांडर, डेन पीड्ट, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा।
Dream 11
India vs South Africa third test best dream 11
5 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, फाफ डू प्लेसिस (उप-कप्तान), टेंबा बाउमा।
1 विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक।
2 ऑलराउंडर- ज़ॉर्ज लिंडे और आर अश्विन।
3 गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और कगीसो रबाडा।
टीवी पर यह मैच शनिवार, 19 अक्टूबर से सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।