
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
शुरुआती दो मैचों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में 4 अक्टूबर को भिड़ेगी।
यह टी-20 विश्व कप से पहले भारत का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, इसीलिए इस मैच को भी मेजबान टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन
गुवाहटी में खेले गए पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया था। विराट कोहली और केएल राहुल भी पिछले कुछ समय से फॉर्म में लौट चुके हैं। इस बीच खबर ये है कि भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 से इन दोनों को आराम दिया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: अय्यर, रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), कार्तिक, अक्षर, शाहबाज, अश्विन, हर्षल, चाहर और अर्शदीप।
दक्षिण अफ्रीका
कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका से मौजूदा टी-20 सीरीज में रिले रोसौव और कप्तान तेम्बा बावुमा ने शीर्षक्रम में निराश किया है। ऐसे में सीरीज गंवा चुकी प्रोटियाज टीम आखिरी मैच में रोसौव के स्थान पर रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिल सकता है। हेंड्रिक्स को दोनों मैचों में बेंच पर रखा गया था। वहीं गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी के स्थान पर ड्वेन प्रिटोरियस को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: डिकॉक, बावुमा (कप्तान), हेंड्रिक्स, मार्कराम, मिलर, स्टब्स, पार्नेल, महाराज, रबाडा, नोर्खिया और प्रिटोरियस।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 13 और दक्षिण अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 11 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच-पांच मैच दोनों टीमों ने जीते हैं जबकि एक बेनतीजा रहा है।
दिलचस्प रूप से भारत ने अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले पांच में से चार टी-20 मैच जीते हैं।
आंकड़े
होल्कर स्टेडियम के रोचक आंकड़े
होल्कर स्टेडियम में उच्चतम स्कोर भारत (260/5) के नाम दर्ज है, जबकि न्यूनतम स्कोर श्रीलंका (142/9) ने बनाया है।
यहां सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने खेली थी। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भारत के केएल राहुल (134, दो पारी) के नाम दर्ज हैं। वहीं सबसे ज्यादा छक्के रोहित (10) और श्रीलंका के कुशल परेरा (10) ने जमाए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर और सूर्यकुमार यादव (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: वेन पार्नेल और अक्षर पटेल।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 04 अक्टूबर (मंगलवार) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।