
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: स्नेह राणा ने किया वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टीम की स्पिनर स्नेह राणा ने श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
उनकी इस गेंदबाजी के कारण ही प्रोटियाज टीम बेहतर शुरुआत के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 15 रन से हार गई।
आइए राणा की गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही राणा की गेंदबाजी?
राणा ने 277 का लक्ष्य लेकर उतरी प्रोटियाज टीम को 181 रन के कुल स्कोर पर लारा गुडॉल (9) को आउट कर तीसरा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए क्लो ट्रायोन (18), नादिन डी क्लार्क (0), एनेरी डर्कसेन (30) और तजमीन ब्रिट्स (109) को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
राणा अपने कोटे के 10 ओवर में 43 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
करियर
कैसा रहा है राणा का वनडे क्रिकेट करियर?
राणा ने साल 2014 में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 29 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जिसकी 29 पारियों में 29.00 की औसत और 4.58 की इकॉनमी से 37 विकेट नाम किए हैं। वह एक बार 4 विकेट हॉल भी ले चुकी हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में वह 20 पारियों में 12.05 की औसत से 205 रन बना चुकी हैं। इसमें 53* रन की पारी एकमात्र अर्धशतक है।