दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 148 के स्कोर पर रोका, अय्यर ने बनाए सर्वाधिक 40 रन
कटक में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम की पारी 148/6 के स्कोर पर रोक दी है। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पूरी पारी के दौरान वे तेजी से रन नहीं जुटा सके। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (40) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। आइए जानते हैं कैसी रही भारतीय पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
अच्छी नहीं रही भारत की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को पारी की पांचवीं गेंद पर ही रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभाला और अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। 21 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलने के बाद किशन भी सातवें ओवर में आउट हो गए थे। किशन की पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
पंत और हार्दिक ने किया निराश
वर्तमान सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने निराश किया और सात गेंदों में पांच रन बनाकर चलते बने। पंत ने खराब शॉट का चयन करते अपना विकेट फेंका था। 68 के कुल योग पर पंत आउट हुए थे। हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर सके और 13वें ओवर में 90 के स्कोर पर 12 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हो गए।
अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सका भारत
फिनिशर के रूप में टीम में लाए गए दिनेश कार्तिक भी काफी संघर्ष करते हुए दिखे और 17वीं गेंद पर उनके बल्ले से पहली बाउंड्री निकली थी। 14वें ओवर में अय्यर के आउट होने के बाद अगली 24 गेंदों तक भारत एक भी बाउंड्री नहीं लगा सका था। हालांकि, अंतिम ओवर में कार्तिक ने लगातार दो छक्के लगाते हुए भारत को 150 के करीब पहुंचाया। कार्तिक ने 21 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
कगीसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी की। रबाडा ने चार ओवर में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। एनरिच नोर्खिया ने चार ओवर में 36 रन खर्च किए, लेकिन सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए। वेन पार्नेल ने चार ओवर में 23 रन देकर एक और केशव महाराज ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। ड्वेन प्रिटोरियस ने चार ओवर में सबसे अधिक 40 रन दिए।