भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 12 जून को होने वाले दूसरे टी-20 में पलटवार के इरादे से उतरेगी। यह मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मेजबान कप्तान ऋषभ पंत अपनी गलतियों से सबक लेना चाहेंगे। दूसरी तरफ तेम्बा बावुमा की अगुआई में प्रोटियाज टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया था। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने आक्रामक अर्धशतक लगाया था, जबकि श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी उपयोगी योगदान दिया था। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। पंत अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। हार के बावजूद भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: ईशान, गायकवाड़, अय्यर, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, हर्षल, भुवनेश्वर, चहल और आवेश।
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए मिले 212 रनों के लक्ष्य को डेविड मिलर और वेन डेर डुसेन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से हासिल किया था। प्रोटियाज टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। जीत के बावजूद मेहमान टीम भी अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), बावुमा (कप्तान), डेर डुसेन, मिलर, स्टब्स, पार्नेल, प्रिटोरियस, महाराज, शम्सी, रबाडा नोर्खिया।
घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब रहा है भारत का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक खराब प्रदर्शन किया है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें पांच टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें चार में प्रोटियाज टीम ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक ही जीत हासिल कर सका है। दिलचस्प ये है कि दक्षिण अफ्रीका ने ये चारों मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, डेविल मिलर, डेर डुसेन और तेम्बा बावुमा। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा। यह मुकाबला सोमवार (12 जून) को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।