भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: ऋचा घोष ने खेली 86 रन की आक्रामक पारी, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (86) जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 54 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम दूसरे दिन 603/6 का स्कोर बनाकर पारी घोषित करने में सफल रही। आइए ऋचा की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही ऋचा की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 450 रन के कुल स्कोर पर जेमिमा रोड्रिग्स (55) के रूप में चौथा झटका लगा था। उसके बाद ऋचा बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (69) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पहले अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हरमनप्रीत के साथ 143 रन की साझेदारी निभाई। ऋचा अपनी पारी में 90 गेंदों में 16 बेहतरीन चौकों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुईं।
कैसा रहा है ऋचा का टेस्ट करियर?
ऋचा ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 2 मैच खेल चुकी है, जिसकी 3 पारियों में 75.50 की औसत और 67.11 की स्ट्राइक रेट से 151 रन अपने नाम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। वह टेस्ट करियर कोई छक्का नहीं जड़ पाई हैं।