भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: मैरिजान कप्प ने जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक, जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज मैरिजान कप्प ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (74) पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 90 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही प्रोटियाज टीम पहली पारी में भारत के 603/6 के स्कोर का पीछा करते हुए 266 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही मैरिजान की पारी और साझेदारी?
प्रोटियाज टीम को 96 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया था। इसके बाद मैरिजान बल्लेबाजी के लिए उतरीं और सधी हुई पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। उन्होंने सुने लुस (65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसी तरह नादिन डी क्लर्क (39) के साथ 5वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई। मैरिजान अपनी पारी में 141 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुईं।
कैसा रहा है मैरिजान का टेस्ट क्रिकेट करियर?
मैरिजान ने साल 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसकी 5 पारियों में 71.50 की औसत और 60.85 की स्ट्राइक रेट से 286 रन अपने नाम कर चुकी हैं। यह उनका इस प्रारूप में पहला ही अर्धशतक रहा है। वह एक शतक भी जड़ चुकी हैं। उनका उच्चतम स्कोर 150 रन का रहा था। वह 5 पारियों में 1 बार नाबाद भी रही हैं।