भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा तीसरा टेस्ट अर्धशतक, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (55) जड़ा। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 85 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद स्कोर को और आगे ले जाने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही जेमिमा की पारी और साझेदारी?
भारतीय टीम को 325 रन के कुल स्कोर पर शुभा सतीश (15) के रूप में दूसरा झटका लगा था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा ने शफाली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने शफाली के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की अहम साझेदारी निभाई। शफाली के आउट होने के बाद उन्होंने हरमनप्रीत कौर के साथ 39 रन की साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 94 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुईं।
कैसा रहा है जेमिमा का टेस्ट करियर?
जेमिमा ने साल 2023 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। यह उनका तीसरा ही टेस्ट मैच है। वह अब तक 5 पारियों में 58.75 की औसत और 65.74 की स्ट्राइक रेट से 235 रन अपने नाम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन का रहा है। वह एक बार नाबाद भी रही हैं। वह टेस्ट में कोई छक्का नहीं जड़ पाई हैं।