Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: बाराबती स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
लगभग पांच साल बाद कटक में खेला जाएगा टी-20 मुकाबला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: बाराबती स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें

लेखन Neeraj Pandey
Jun 11, 2022
12:03 pm

क्या है खबर?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला रविवार (12 जून) को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त ले चुकी है। भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे हैं बाराबती स्टेडियम के आंकड़े।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बाराबती स्टेडियम में अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से एक में भारत ने जीत हासिल की है तो वहीं दूसरे में उन्हें हार मिली है। 2015 में खेले गए पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया था।

सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

बाराबती स्टेडियम के सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 180/3 का स्कोर खड़ा किया था जो इस मैदान पर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसी मुकाबले में श्रीलंका की टीम 87 के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी जो इस मैदान पर सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 के स्कोर पर सिमट चुकी है जो इस मैदान का दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

सबसे अधिक रन

राहुल ने बनाए हैं सबसे अधिक रन

केएल राहुल ने इस मैदान पर खेले इकलौते मैच में 61 रनों की पारी खेली थी और यहां सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस मैदान पर सबसे अधिक सात चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने एक मैच में 30 रन बनाए हैं। वर्तमान टीम से डेविड मिलर ने एक मैच में 10 रन बनाए हैं।

सबसे अधिक विकेट

चहल ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट

भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मैदान पर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। चहल ने एक मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए थे। हार्दिक पंड्या ने भी एक मैच में तीन विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अल्बी मोर्कल ने एक मैच में सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। वर्तमान टीम से कगीसो रबाडा ने एक मैच में एक विकेट लिया है।