चौथा टी-20: टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने लगातार चौथी बार लिया गेंदबाजी का फैसला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है। चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने लगातार चौथी बार टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: हेनरिक क्लासेन, टेंबा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को येंसन, लुंगी न्गीदी और एनरिच नॉर्खिया। भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान।
भारत ने बनाई है बढ़त
अब तक दोनों टीमें 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें सात मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है। भारत ने अपने घर में दो बार दक्षिण अफ्रीका को मात दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
राजकोट में भारत ने अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें से दो में उन्हें जीत मिली है और एक में उन्होंने हार झेली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया है और न्यूजीलैंड से हारे हैं।
बड़े स्कोर वाला मैदान है राजकोट
राजकोट में बड़े स्कोर बनते हैं। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 202/4 है जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। उन्होंने अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नवंबर 2019 में खेले गए आखिरी मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 का स्कोर बनाया था जो इस मैदान में किसी टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है।