भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा टी-20: राजकोट के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है जिसमें मेहमान टीम 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट में खेला जाना है। यह मैच शुक्रवार (17 जून) को खेला जाना है। राजकोट के मैदान में नवंबर 2019 के बाद से पहली बार कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे हैं राजकोट के आंकड़े।
न्यूजबाइट्स प्लस
राजकोट में भारत ने अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें से दो में उन्हें जीत मिली है और एक में उन्होंने हार झेली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया है और न्यूजीलैंड से हारे हैं।
इस मैदान के सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
राजकोट में बड़े स्कोर बनते हैं। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 202/4 है जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। उन्होंने अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नवंबर 2019 में खेले गए आखिरी मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 का स्कोर बनाया था जो इस मैदान में किसी टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है।
मुनरो ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने इस मैदान में सबसे अधिक रन बनाए हैं। मुनरो ने एक ही मैच में नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने तीन मैचों में सबसे अधिक 98 रन बनाए हैं। वर्तमान भारतीय टीम की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने दो मैचों में सबसे अधिक 47 रन बनाए हैं। आरोन फिंच ने इस मैदान में सबसे अधिक 14 चौके लगाए हैं।
बोल्ट ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मैदान में सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं। बोल्ट ने भारत के खिलाफ 34 रन देकर चार विकेट लिए थे। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने दो मैचों में तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर ने अपने तीनों विकेट एक ही मैच में लिए थे।