
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: चौथे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार (17 जून) को राजकोट में खेला जाना है। मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है।
पिछला मुकाबला जीतने वाली भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले में भी जीत दर्ज करनी होगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारत
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
भारत ने अब तक खेले तीनों मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन का इस्तेमाल किया है और इस मैच की अहमियत को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।
पिछले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस मैच में भी गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
संभावित एकादश: किशन, गायकवाड़, अय्यर, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, भुवनेश्वर, हर्षल, आवेश और चहल।
दक्षिण अफ्रीका
डिकॉक हुए फिट तो बदलाव कर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम पिछला मुकाबला गंवाने के बावजूद सीरीज में अच्छी स्थिति में है। सीरीज शुरु होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले ऐडन मार्करम पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
क्विंटन डिकॉक ने चोट के कारण पिछले दो मैच मिस किए हैं और यदि वह फिट नहीं होते हैं तो टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
संभावित एकादश: बवुमा (कप्तान), हेंड्रिक्स, प्रिटोरियस, वान डर डूसेन, क्लासेन (विकेटकीपर), मिलर, पार्नेल, रबाडा, शाम्सी, नोर्खिया और महाराज।
हेड-टू-हेड
बराबरी पर हैं दोनों टीमें
अब तक दोनों टीमें 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से नौ में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी नौ मैच जीतने में सफल रही है।
भारतीय जमीं पर दोनों टीमें सात मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है। भारत ने अब तक केवल दो ही बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को हराया है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) और ईशान किशन।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और ड्वेन प्रिटोरियस।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), हर्षल पटेल और कगीसो रबाडा।
यह मुकाबला शुक्रवार (17 जून) को राजकोट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।