Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: बचे हुए दो टी-20 मैचों से भी बाहर हुए ऐडन मार्करम
बिना कोई मैच खेले पूरी सीरीज से बाहर हुए मार्करम (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialCSA)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: बचे हुए दो टी-20 मैचों से भी बाहर हुए ऐडन मार्करम

लेखन Neeraj Pandey
Jun 16, 2022
08:34 am

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज ऐडन मार्करम अंतिम दो टी-20 मैचों से भी बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि मार्करम ने इस सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है और इस तरह से उनका पूरी सीरीज से बाहर होना निराशाजनक है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बाहर होने का कारण

कोरोना के कारण सीरीज में कोई मैच नहीं खेल सके मार्करम

सीरीज से पहले मुकाबले के टॉस के समय पता चला था कि मार्करम कोरोना पॉजिटिव होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। क्वारंटाइन में समय बिताने के चलते वह सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे। अब दक्षिण अफ्रीका ने बयान जारी करते हुए बताया है कि मार्करम अंतिम दो मैचों में खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे और इसके चलते ही वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

IPL 2022

IPL में किया था मार्करम ने शानदार प्रदर्शन

मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्करम का हालिया प्रदर्शन जोरदार रहा था और इसी कारण उनका बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा झटका है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए मार्करम ने शानदार खेल दिखाया था। मार्करम ने IPL 2022 में 14 मैचों में 47.63 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे।

क्विंटन डिकॉक

डिकॉक की चोट पर भी दिया गया अपडेट

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कलाई में लगी चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेले हैं और बोर्ड ने उनकी चोट पर भी अपडेट दिया है। बोर्ड ने बताया, "क्विंटन डिकॉक ने अपनी कलाई की चोट में शानदार सुधार दिखाया है। प्रोटियाज टीम का मेडिकल स्टॉफ लगातार उन पर निगाह रखे हुए है और चौथे मैच के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लगातार पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद भारत ने तीसरे टी-20 में 48 रनों से जीत हासिल की थी। सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (17 जून) को राजकोट में खेला जाना है। यह मैच भी भारत के लिए करो या मरो वाला होगा।