LOADING...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
09 जून को पहला टी-20 खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Jun 08, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 09 जून को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी मौके को भुनाने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ तेम्बा बावुमा की अगुआई में प्रोटियाज टीम भी खेल में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

भारत का पलड़ा रहा है भारी

अब तक दोनों टीमें 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से नौ में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका छह मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें चार मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से तीन मैच में प्रोटियाज टीम जीती है। आखिरी बार दोनों टीमें भारत में 2019 में बेंगलुरु में खेली थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर सकते हैं उमरान

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक टीम में वापसी करेंगे और मध्यक्रम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में युवा उमरान मलिक अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर सकते हैं। वह IPL 2022 में अपनी गति और विकेट लेने की क्षमता से प्रभावित कर चुके हैं। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), गायकवाड़, श्रेयस, ऋषभ (विकेटकीपर), हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, हर्षल, चहल, भुवनेश्वर और उमरान।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका

ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई मैच विनर खिलाडी मौजूद हैं, लेकिन सबकी नजरें क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर पर रहेंगी। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ कगिसो रबाडा तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा प्रोटियाज टीम केशव महाराज और तबरेज शम्सी के रूप में दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: मार्करम, डिकॉक (विकेटकीपर), हेंड्रिक्स, डेर डूसन, बावुमा (कप्तान), मिलर, प्रीटोरियस, येनसेन, शम्सी, रबाडा और महाराज।

Advertisement

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: केएल राहुल, डेविल मिलर और तेम्बा बावुमा। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और एडेन मार्करम। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा। यह मुकाबला गुरुवार (09 जून) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement