भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे: डेविड मिलर ने लगाया अपना 18वां अर्धशतक
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अर्धशतक लगाया है। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आने वाले मिलर ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है।
इसके साथ ही उन्होंने टी-20 सीरीज में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराया है और दिखाया है कि वह कितनी शानदार फॉर्म में हैं।
आइए जानते हैं कैसी रही मिलर की पारी।
पारी
ऐसी रही मिलर की शानदार पारी
23वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आने वाले मिलर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 106 गेंदों में नाबाद 139 रनों की साझेदारी की थी।
मिलर ने 63 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली 13 गेंदों में उन्होंने 25 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
अर्धशतक
मिलर ने लगाया 18वां अर्धशतक
मिलर ने अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे अर्धशतकों के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंड्रयू हडसन की बराबरी कर ली है। हडसन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 वनडे अर्धशतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक वनडे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जैक्स कैलिस के नाम है। कैलिस ने अपने करियर में 86 वनडे अर्धशतक लगाए हैं।
करियर
ऐसा रहा है मिलर का वनडे करियर
2010 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले डेविड मिलर ने अब तक 147 वनडे मुकाबले खेले हैं। 125 पारियों में उन्होंने 41.54 की औसत के साथ 3,614 रन बनाए हैं। मिलर ने अपने रन 101.60 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।
मिलर ने अपने करियर में अब तक पांच शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वह अब तक 38 बार नाबाद रहे हैं। मिलर ने 271 चौके और 99 छक्के लगाए हैं।