भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांचवां टी-20: चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शुक्रवार को राजकोट में खेले गए टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया था। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 जून (रविवार) को खेला जाना है। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े।
चिन्नास्वामी में भारत ने गंवाए हैं पांच में तीन मैच
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल दो में उन्हें जीत मिली है और तीन मैच उन्होंने गंवाए हैं। भारत ने इस मैदान पर बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराया है तो वहीं उन्हें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इस मैदान पर आखिरी टी-20 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला गया था।
चिन्नास्वामी के सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल एक बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा एक मैच और ऐसा रहा है जहां 190 या उससे अधिक का स्कोर बना है। इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 122/9 रहा है जो श्रीलंका ने 2016 टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। भारत का न्यूनतम स्कोर 133/9 रहा है।
मैक्सवेल ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैदान पर खेले दो मैचों में सबसे अधिक 139 रन बनाए हैं और वह यहां शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। मैक्सवेल ने इस मैदान पर सबसे अधिक 11 छक्के भी लगाए हैं। भारत के लिए विराट कोहली ने पांच मैचों में सबसे अधिक 116 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो क्विंटन डिकॉक ने एक मैच में सर्वाधिक 79 रन बनाए हैं।
चहल ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चिन्नास्वामी में दो मैचों में सबसे अधिक छह विकेट लिए हैं। चहल ने 25 रन देकर एक ही मैच में छह विकेट लिए थे और यह इस मैदान में किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। भुवनेश्वर कुमार ने भी एक मैच में तीन विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने एक मैच में 39 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।