चौथे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दिनेश कार्तिक (55) की बदौलत 169/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 87/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 13वें ओवर तक 81 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। कार्तिक (55) और हार्दिक पंड्या (46) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 169 के स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। आवेश खान ने 18 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए और भारत को जीत दिलाई।
कार्तिक ने लगाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
13वें ओवर में क्रीज पर आने वाले दिनेश कार्तिक ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। आपको बता दें कि कार्तिक ने 2006 में भारत द्वारा खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भी हिस्सा लिया था और उन्हें पहला अर्धशतक लगाने में लगभग 16 साल का समय लगा है।
कार्तिक ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
कार्तिक ने 37 साल की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली है और सबसे अधिक उम्र में भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक ने 49 रन बनाए थे और डेथ ओवर्स में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने हैं। नंबर छह पर वह भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आवेश ने पहली बार लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट
आवेश खान ने भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। इस सीरीज में यह पहला मैच है जिसमें आवेश ने विकेट हासिल किए हैं। पारी के 14वें ओवर में आवेश ने तीन विकेट चटकाए थे। यह पहला मौका है जब आवेश ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट हासिल किए हैं। इस मैच से पहले तक उनके नाम केवल दो विकेट थे।