Page Loader
तीसरा टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य, रोसौव ने लगाया शतक
डिकॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

तीसरा टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य, रोसौव ने लगाया शतक

Oct 04, 2022
08:49 pm

क्या है खबर?

इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 227/3 का स्कोर बनाया है। मेहमान टीम से रिले रोसौव ने शानदार शतक (100*) लगाया। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक (68) ने उम्दा पारी खेली। दूसरी तरफ भारत से उमेश यादव (1/34) और दीपक चाहर (1/48) ने एक-एक विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया बावुमा का विकेट

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका कप्तान तेम्बा बावुमा के रूप में 30 के टीम स्कोर पर लगा। बेहद खराब फॉर्म में चल रहे बावुमा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, पहले विकेट के पतन के बावजूद डिकॉक और रिले रोसौव ने अच्छी गति से बल्लेबाजी की। प्रोटियाज टीम ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना दिए।

अर्धशतक

डिकॉक और रोसौव ने की उपयोगी साझेदारी

डिकॉक और रोसौव ने पॉवरप्ले के बाद भी अपनी शानदार लय जारी रखी और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस बीच डिकॉक ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक 43 गेंदों में 68 रन बनाकर 120 के टीम स्कोर पर आउट हुए। दूसरे छोर से रोसौव ने भी आक्रामकता से बल्लेबाजी की। डिकॉक और रोसौव ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

साझेदारी

रोसौव ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

रोसौव ने आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बटोरे और उन्हें दूसरे छोर से ट्रिस्टन स्टब्स का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। रूसो ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल थे। स्टब्स आखिरी ओवर में 18 गेंदों में 23 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

गेंदबाजी

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

रविचंद्रन अश्विन ने 35 रन दिए और इस बीच कोई विकेट नहीं ले सके। हर्षल पटेल आज काफी खर्चीले साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 49 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। आज अक्षर पटेल ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 13 रन दिए। मोहम्मद सिराज ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 44 रन दिए। दीपक चाहर ने एक विकेट अपने नाम किया।