तीसरा वनडे: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने हो रही हैं। प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी तो दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया था। ऐसे में यह मैच काफी अहम है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रजत पाटीदार आज अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी आज मौका मिला है। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर और ब्यूरन हेंड्रिक्स। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार।
बोलैंड पार्क ओवल स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बोलैंड पार्क ओवल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। अब तक यहां 15 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 मैच अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (353/6 बनाम बांग्लादेश, 2017) के नाम दर्ज है। सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (176 रन बनाम बांग्लादेश, 2017) ने खेली है।
बोलैंड पार्क में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
बोलैंड पार्क में भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इनमें से 2 में जीत मिली है, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह एक मैच टाई रहा है। आज भारत यहां अपना छठा मैच खेलने उतरा है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
बोलैंड पार्क की पिच पर अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की जा सकती है। यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है। ऐसे में शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। एक बार बल्लेबाजों की नजरें पिच पर जम गई तो वह बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। दूसरी पारी में स्पिनर को मदद मिलने की उम्मीद है। मैदान की बाउंड्री भी छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। यहां का पहली पारी का औसत स्कोर 236 रन है।
कैसा रहेगा मौसम?
वनडे क्रिकेट के तीसरे मुकाबले में बारिश का प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, 21 दिसंबर को पार्ल में बारिश की कोई संभावना नहीं रहने वाली है। ऐसे में दर्शकों को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। पूरे दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मैच के दौरान उमस की बात करें तो वह 26 प्रतिशत रहेगा।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहेगा भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 93 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 51 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 39 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 39 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 26 में मेजबान टीम जीती है और 11 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।