दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को आमने-सामने हो रही हैं। प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में रिंकू सिंह डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर और ब्यूरन हेंड्रिक्स।
जॉर्ज ओवल स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जॉर्ज ओवल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। वनडे क्रिकेट में यहां 42 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (335/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2002) के नाम है। यहां सबसे बड़ी पारी सलीम इल्लाही (135 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2002) ने खेली थी।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
जॉर्ज ओवल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को सहायता मिलती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। शुरुआत में गेंद स्विंग होती है, लेकिन अगर बल्लेबाज जम जाए तो बड़ा स्कोर बना सकता है। वनडे क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है। भारतीय टीम ने यहां कुछ 6 वनडे मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में यहां भारतीय टीम को थोड़ा संभलकर खेलना होगा।
कैसा रहेगा मौसम?
दूसरे वनडे में भी मौसम का प्रभाव देखने का मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश हो सकती है। दिन में ज्यादातर बादल छाए रहने का अनुमान है। ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलेगी। पूरे दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। टी-20 सीरीज में भी बारिश के कारण पहला मुकाबला रद्द हो गया था।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 92 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 39 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 38 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 25 में मेजबान टीम जीती है और 11 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।