दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई सीरीज नहीं जीती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम पहले टेस्ट में 3 तेज गेंदबाज और शार्दुल ठाकुर के साथ उतर सकती है। रविंद्र जडेजा एकमात्र स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं। केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय माना जा रहा है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। वह चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। टीम के एकमात्र स्पिनर केशव महाराज होंगे। मध्यक्रम की कमान एडेन मार्करम और शानदार फॉर्म में चल रहे टोनी डी जोरजी के हाथ में होगी। संभावित एकादश: डीन एल्गर, तेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टोनी डी जोरजी, काइल वेरिन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी और नंद्रे बर्गर।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 42 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 15 मैच में जीत मिली है। 17 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 10 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 23 टेस्ट खेले गए हैं। 4 मैच में भारतीय टीम को जीत और 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
बावुमा ने पिछले 7 टेस्ट में 44.54 की औसत से 579 रन बनाए हैं। अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 509 रन निकले हैं। कोहली ने पिछले 10 टेस्ट में 42.2 की औसत से 633 रन बनाए हैं। रोहित ने पिछले 7 टेस्ट में 49.09 की औसत से 540 रन बनाए हैं। रबाडा ने पिछले 8 मैच में 37 विकेट झटके हैं। जडेजा के नाम पिछले 8 मैच में 33 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), डिन एल्गर और एडेन मार्करम। ऑलराउंडर्स: शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और गेराल्ड कोएत्जी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 26 दिसंबर (मंगलवार) से सुपर स्पोर्ट पार्क जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी + हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।