पहला टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 107 का लक्ष्य, अर्शदीप ने झटके तीन विकेट
तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 106/8 का स्कोर बनाया है। मेहमान टीम से केशव महाराज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ भारत से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 32 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने पॉवरप्ले में गंवाए पांच विकेट
अर्शदीप और दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने महज नौ के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। इस बीच टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं क्विंटन डिकॉक एक रन बनाकर आउट हो गए थे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच दक्षिण अफ्रीका ने पॉवरप्ले के बाद 30 रन बनाए।
महाराज और मार्करम ने बल्लेबाजी में किया संघर्ष
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मार्कराम ने कुछ रन बटोरने का प्रयास किया। उन्होंने 24 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। वह हर्षल पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वेन पार्नेल ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। केशव महाराज ने निचले क्रम में 41 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
शानदार रही भारत की गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ आठ रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अब तक का सबसे किफायती स्पैल बन गया है। चाहर ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कहर बरपाया और अपने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए। अक्षर पटेल ने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
महाराज ने बनाया अपना सर्वोच्च निजी स्कोर
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए केशव महाराज ने बल्ले से अहम योगदान देकर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 35 गेंदों में 41 रन बनाए और यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। महाराज ने पारी का 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का भी लगाया।