टी-20 विश्व कप: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। इन देशों की भिड़ंत जब भी होती है क्रिकेट जगत में रोमांच अपने चरम पर होता है। टी-20 विश्व कप में भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारा है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम पहली बार यह कारनामा करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी। अभ्यास मैचों में मौका पाने वाले लगभग हर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दुबई की पिच का अनुभव होने के कारण विराट कोहली तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। संभावित एकादश: राहुल, रोहित, कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा अश्विन, भुवनेश्वर, बुमराह और चक्रवर्ती।
पाकिस्तान ने घोषित कर दी है 12 अंतिम खिलाड़ियों की लिस्ट
पाकिस्तान ने दो में से एक अभ्यास मैच में हार झेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके गेंदबाज लगभग 190 रनों के स्कोर को नहीं बचा सके थे। हसन अली अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी महंगे रहे थे। हालांकि, बाबर आजम इस अहम मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों और दो ऑलराउंडर्स के साथ उतर सकते हैं। पाकिस्तान की टीम: बाबर (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), फखर, हफीज, शोएब, शादाब, इमाद, आसिफ, रौफ, शाहीन, हैदर और हसन अली।
विश्व कप में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन रही थी। हालांकि, इसके बाद से भारत एक भी बार इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सका है। 2016 में उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2009 में पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। 2016 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकता था। उन्हें भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम (उप-कप्तान) और केएल राहुल (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और मोहम्मद हफीज। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, हसन अली और वरुण चक्रवर्ती। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 24 अक्टूबर (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।