अगर बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम, जानिए समीकरण
एशिया कप 2023 में इन दिनों सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच तीसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान के 3 अंक और भारत का 1 अंक होगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अपने अगले 2 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। 1 हार टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
भारत को अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे
सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को और दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया। भारत अपने अगले दो मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराता है तो उसके 5 अंक होंगे और टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारतीय टीम कोई 1 मैच हारती है तो उसके 3 अंक होंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान के भी 2 मैच में 3 अंक होंगे। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच जीता है और टीम के 2 अंक हैं।
किसी 1 टीम से हार बिगाड़ सकती है समीकरण
सुपर-4 में अगर भारतीय टीम श्रीलंका से हार जाती है और श्रीलंका को पाकिस्तान हरा देता है तो श्रीलंका के 4, पाकिस्तान के 5 और भारत के 3 अंक होंगे। ऐसे में भारत को फाइनल से बाहर होना पड़ेगा। भारत अगर बांग्लादेश से हार जाता है और श्रीलंका से जीत जाता है, साथ ही श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देता है तो भारत के 3, पाकिस्तान के 3 श्रीलंका के 4 अंक होंगे। ऐसे में नेट रन रेट निर्णायक होगा।