चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कब-कब भीड़े हैं भारत-पाकिस्तान? जानिए सभी मुकाबलों की कहानी
क्या है खबर?
क्रिकेट के खेल में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी (रविवार) को दोनों के बीच मुकाबला होगा।
एक तरफ जहां पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हारी है, वहीं भारत को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है।
ऐसे में आइए अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर डाल लेते हैं।
#1
पहली बार 2004 में हुई थी भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पहली बार साल 2004 में भिड़ंत हुई थी। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।
नावेद उल हसन और शोएब अख्तर की घातक गेंदबाजी के कारण पूरी भारतीय टीम सिर्फ 200 रन बनाकर पवेलियन में थी। दोनों ने 4-4 विकेट लिए थे।
जवाब में पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। मोहम्मद यूसुफ ने 81* रनों की पारी खेली थी।
#2
2009 में भी मिली थी पाकिस्तान को जीत
इस टूर्नामेंट में दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत साल 2009 में हुई थी। उस मुकाबले को भी पाकिस्तान ने जीता था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 302/9 का स्कोर बना दिया था। शोएब मलिक ने 128 रन की पारी खेली थी।
जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में सिर्फ 248 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। राहुल द्रविड़ (76) और गौतम गंभीर (57) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था।
#3
2013 में पहली बार मिली भारतीय टीम को जीत
साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को पहली बार जीत मिली थी। बारिश के कारण यह मुकाबला 40 ओवरों का था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान 39.4 ओवर में सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। शिखर धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा 48 रन निकले थे।
#4
2017 में हुई 2 बार भिड़ंत
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी। पहला मैच भारत ने आसानी से जीत लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 319/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान 164 रन ही बना पाई थी।
इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थी। जहां पाकिस्तान ने 338/4 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था।
भारतीय टीम सिर्फ 158 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फखर जमान ने 114 रन की पारी खेली थी।