भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे वनडे मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी थी। मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके थे। जवाब में भारत की टीम 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे वनडे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
कीवी टीम में ग्लेन फिलिप्स ने अकेले किया संघर्ष
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में ग्लेन फिलिप्स को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाया। उन्होंने 69.23 की स्ट्राइक से 52 गेंदों में 36 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच शानदार चौके लगाए। फिलिप्स ने छठे विकेट के लिए माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर 41 रन जोड़े। इसके बाद सातवें विकेट के लिए उन्होंने मिचेल सेंटनर के साथ 47 रनों की साझेदारी निभाई। वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए।
भारतीय गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था, लेकिन उसको पीछे छोड़ते हुए इस बार गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। तेज गेंदबाज शमी ने महज 3.00 की शानदार इकॉनमी से तीन विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला और उन्होंने 7.3 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए।
मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में 3 विकेट लेने वाले शमी ने पहली ही गेंद से शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने छह ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर (157 विकेट, 130 मैच) को पीछे छोड़ दिया। शमी के अब 159 विकेट हो गए हैं।
रोहित-शुभमन ने विपक्षी गेंदबाजों को नहीं दिया कोई मौका
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ दिए। भारतीय कप्तान ने 47 गेंद का सामना करते हुए अपना 48वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं गिल ने 40 रन की पारी खेली। दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। कीवी गेंदबाज मैच में सिर्फ दो ही विकेट ले पाए और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।