भारत बनाम न्यूजीलैंड: वाशिंगटन सुंदर ने एक पारी में लिए 7 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल (कुल 7 विकेट) अपने नाम किया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा।
वह सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार मिली, इसके बाद उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही सुंदर की गेंदबाजी
सुंदर ने रचिन रविंद्र (65), डेरिल मिचेल (18), टॉम ब्लंडल (3), ग्लेन फिलिप्स (9) टिम साउथी (5), एजाज पटेल (4) और मिचेल सेंटनर (33) को अपना शिकार बनाया।
एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन सुंदर की घातक गेंदबाजी के ही कारण पूरी टीम 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
सुंदर ने 23.1 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 59 रन देकर 7 विकेट लिए।
करियर
सुंदर ने हासिल की ये खास उपलब्धि
सुंदर रविचंद्रन अश्विन के बाद पहले ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने पिछले 14 साल में पहली बार टेस्ट में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लिया।
हरभजन सिंह ने 2011 में 5 विकेट हॉल लिया था। इसके बाद भारत के लिए 37 बार 5 विकेट हॉल ऑफ स्पिन गेंदबाज ने लिए और ये सभी अश्विन के नाम थे।
यह पहला मौका है जब विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाजों को भारतीय ऑफ स्पिनरों ने पवेलियन भेजा है। आश्विन ने 3 विकेट लिए।
टेस्ट
कैसा रहा है सुंदर का टेस्ट करियर?
सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 8 पारियों में 27.53 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मुकाबले में आया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सुंदर के नाम 4 विकेट और इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी सुंदर का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
पारी
ऐसी रही न्यूजीलैंड की पहली पारी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
डेवोन कॉनवे ने कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी (76) खेली। उनके अलावा रविंद्र के बल्ले से 65 रन निकले। इन दोनों को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया।
सुंदर के अलावा अश्विन ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 3 विकेट झटके।