न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में शुभमन गिल कर सकते हैं डेब्यू, कोहली ने दिए संकेत
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मैच में शुभमन गिल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। तीसरे वनडे में जीत के बाद कोहली ने इस बात के संकेत दिए। कोहली ने तीसरे मैच के बाद शुभमन की जमकर तारीफ की और कहा कि वे बल्लेबाज़ी स्किल में 19 साल की उम्र में शुभमन गिल के 10 प्रतिशत भी नहीं थे। ऐसे में शुभमन को चौथे मैच में मौका मिल सकता है।
कोहली ने की शुभमन गिल की जमकर तारीफ
सीरीज़ जीत के बाद कोहली ने कहा, 'शुभमन में गज़ब की प्रतिभा है और मैंने उन्हें नेट्स पर अभ्यास करते देखा। मैं उन्हें देखकर हैरान रह गया। मुझे लगता है कि जब मैं 19 साल का था तब मैं उनके 10 प्रतिशत करीब भी नहीं था। कोहली ने आगे कहा, 'युवा खिलाड़ियों में ऐसा आत्मविश्वास भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है। इससे खेल का स्तर बढ़ता है और आने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ सकते हैं।'
इन वजहों से शुभमन गिल को मिल सकता है मौका
न्यूज़ीलैंड दौरे पर विराट कोहली का ये आखिरी मैच था। दरअसल BCCI ने उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से पहले आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ से आराम दिया है। ऐसे में कोहली के न होने से भारतीय टीम प्रबंधन नंबर तीन पर शुभमन गिल को मौका दे सकता है। तीसरे वनडे में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है। ऐसे में शुभमन को मौका देने के और चांस बढ़ गए हैं।
U-19 विश्व कप में पाक के खिलाफ शतक बनाकर सुर्खियों में आए थे शुभमन गिल
सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल U-19 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। विश्व कप के बाद से पृथ्वी शॉ के बाद शुभमन गिल के टैलेंट की चर्चा ज़ोरो से है और मैच दर मैच वह उसे सही भी साबित कर रहे हैं। गिल U-19 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। विश्व कप में गिल के नाम 6 मैचों में 185.5 की औसत से 372 रन हैं।
यूथ वनडे सीरीज़ में शुभमन गिल ने किया था शानदार प्रदर्शन
बेहतरीन टेकनीक और कमाल के टेम्परामेंट से शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले शुभमन गिल ने कम समय में क्रिकेट जगत में अच्छी पहचान बनाई है। यूथ वनडे सीरीज़ में 14 पारियों में 111.80 की औसत से 1,188 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से सभी को अपना दीवाना बना लिया था। 2014 में पंजाब डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में 351 रन बनाकर शुभमन गिल ने सभी को अपने हुनर का परिचय दे दिया था।