भारत ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप की हुई वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। भारतीय टीम में पिछले टेस्ट के मुकाबले 2 बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव और सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 62 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में भारत ने जीत दर्ज की है और 13 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने जीते हैं 9 टेस्ट
भारतीय टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 मैच में उसे जीत और 6 मुकाबलों में हार मिली है। इसके अलावा 9 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने यहां सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं और तीनों में शिकस्त झेली है। भारतीय टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 626 रन और सबसे कम स्कोर 118 रन रहा है। न्यूजीलैंड का यहां सबसे बड़ा स्कोर 365 रन है।
कोहली बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
कोहली (8,947) आगामी सीरीज में 53 रन और बनाते ही अपने करियर के 9,000 रन पूरे कर लेंगे। वह भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए हैं। वह 1 शतकीय पारी और खेलते ही टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे।