न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। नेपियर में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज के मैच में केन विलियमसन उपलब्ध नहीं हैं और टिम साउथी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत ने दूसरा टी-20 जीतकर फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ऋषभ पंत ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 976 रन बना लिए हैं। वह 1,000 रन पूरा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37 विकेट ले लिए हैं। वह तीन विकेट और लेते ही इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स ने अब तक 1,307 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले जॉनी बेयरस्टो (1,337) से आगे निकल सकते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
पिछले मैच में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 2022 में 30 मैचों में 1,151 रन बना लिए हैं। साउथी ने पिछले मैच में हैट्रिक लगाई थी। वह अगले मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए थे। इस दौरान ये दोनों गेंदबाजों ने लगभग छह के इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक न्यूजीलैंड और भारत के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों के बीच आपस में खेले गए पिछले 11 मैचों में से भारत ने नौ जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा। न्यूजीलैंड में भारत ने 12 मैच खेले हैं जिसमें से सात में उन्होंने जीत हासिल की है और चार मैच गंवाए हैं।