भारत बनाम न्यूजीलैंड: सूर्यकुमार यादव आखिरी वनडे में अपने नाम कर सकते हैं दो रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में मौका मिला तो वह दो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। तीन रन बनाते ही वह अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक उनके नाम कुल 1,997 रन दर्ज है। इसके अलावा 100 अंतरराष्ट्रीय छक्के पूरे करने से वह केवल 2 छक्के दूर हैं। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
वनडे में सूर्यकुमार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
सूर्यकुमार का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्हें 19 मैच में मौका मिला है और वह 29.92 की औसत से 419 रन ही बना पाए हैं। वह वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 101.69 का रहा है। 2022 में उन्हें 13 मैचों में मौका मिला और वह 26.00 की औसत से 260 रन ही बना सके। वनडे में वह छह छक्के लगा चुके हैं।
टी-20 में 92 छक्के लगा चुके हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने भारत के लिए 45 टी-20 मैच खेले हैं और 46.41 की औसत से 1, 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.34 का रहा है और उन्होंने 92 छक्के और 142 चौके लगाए हैं। साल 2022 में उन्होंने 31 मैच में 46.56 की औसत और दो शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 1,164 रन बनाए। 2023 में इस खिलाड़ी ने तीन टी-20 मैच खेले हैं और 85.00 की औसत से 170 रन बनाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79 मैच खेले हैं और 44.75 की औसत से 5,549 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है। उन्होंने इस दौरान 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 121 मैच में 35.57 की औसत और 103.87 की स्ट्राइक रेट से 3,273 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन का रहा है।
टेस्ट टीम में भी सूर्यकुमार को मिला है मौका
सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम में मौका मिला है। वह पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे। अभी तक इस खिलाड़ी ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। यह पहला मौका है जब उन्हें किसी टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है। वह इस समय टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी खेली जानी है।