भारत बनाम न्यूजीलैंड: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए क्यों किया ऐसा
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस पिच पर अमूमन कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। हालांकि, रोहित ने ऐसा नहीं किया। टॉस के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को उन्होंने इसका कारण भी बताया।
रोहित ने कही ये बात
रोहित ने कहा, "पहले गेंदबाजी का कोई खास कारण नहीं है। हम कल यहां प्रशिक्षण ले रहे थे और हमने महसूस किया कि थोड़ी ओस आ रही है। अच्छी पिच लग रही है। हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए खुद को तैयार कर लेंगे।" उन्होंने कहा, "शानदार प्रदर्शन के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि अतीत में जो हुआ उसे भूल जाओ। यह एक ऐसी जगह है जहां हर कोई आना और खेलना चाहता है। यह अच्छा स्टेडियम हैं।"
विश्व कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में हैं दोनों टीमें
इस समय दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपने सभी 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट, दूसरे में अफगानिस्तान को 8 विकेट, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट, दूसरे में नीदरलैंड को 99 रन, तीसरे में बांग्लादेश को 8 विकेट और चौथे में अफगानिस्तान को 149 रन से हराया है।