भारत बनाम न्यूजीलैंड: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 18 जनवरी (बुधवार) से शुरू होने जा रही है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ही अपनी पिछली वनडे में सीरीज में पाकिस्तान को उसी के घर में 2-1 से हराया है। दूसरी ओर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त के साथ आगे है। वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। आइये सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियों पर नजर डालते हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होगा, ऐसे में जाहिर है भारतीय टीम से अपेक्षा भी काफी अधिक होगी। अब हर सीरीज और प्रत्येक मैच तैयारी के लिहाज से काफी अहम है। भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। नई रणनीति के तहत हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। वनडे टीम की कमान टॉम लैथम के हाथों में है। पाकिस्तान में कप्तानी करने वाले केन विलियमसन टीम में भी नहीं हैं। न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
18 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, भारत के सामने चुनौती
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। कीवी टीम ने हाल में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराने से पहले टेस्ट सीरीज में भी काफी परेशान किया था।
कब और कहां देखें मैच?
वनडे सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इन सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकेगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड (वनडे क्रिकेट)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे में ओवरऑल मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों के बीच अब तक खेले गए 113 वनडे मुकाबलों में से भारत ने 55 जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 50 में जीत दर्ज की है। एक मैच टाई रहा और सात मैचों के परिणाम नहीं निकले। भारत में दोनों टीमों के बीच 35 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 26 में मेजबान टीम जीती है जबकि आठ में कीवियों का पलड़ा भारी रहा।