LOADING...
भारत बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स 
न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स 

Nov 03, 2024
03:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में 25 रन से हार मिली। बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस बीच सीरीज में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रन 

ऋषभ पंत ने बनाए सर्वाधिक रन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 6 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए। इस बीच 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। रचिन रविंद्र ने 6 पारियों में 51.20 की औसत से 256 रन बनाए। विल यंग ने 6 पारियों में 48.80 की औसत से 244 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। इस सूची में डेवोन कॉनवे (227) और यशस्वी जायसवाल (190) अन्य रहे।

जानकारी

सरफराज और रचिन ने लगाए 1-1 शतक

इस सीरीज में रचिन और सरफराज खान ने 1-1 शतक लगाए। इस सीरीज में पंत ने सर्वाधिक 3 अर्धशतक लगाए। विल यंग और डेवोन कॉनवे ने 2-2 अर्धशतक अपने नाम किए।

विकेट 

सुंदर और जडेजा ने लिए सर्वाधिक विकेट

वाशिंगटन सुंदर ने 2 टेस्ट में 14.12 की औसत के साथ कुल 16 विकेट लिए। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा। रविंद्र जडेजा ने 3 टेस्ट में 21.56 की औसत के साथ 16 ही सफलताएं हासिल किए। अक्षर पटेल ने 2 टेस्ट में 23.80 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए। मिचेल सेंटनर ने एक टेस्ट में 12.07 की औसत से 13 विकेट लिए।

जडेजा 

जडेजा ने सीरीज के तीसरे टेस्ट में लिए कुल 10 विकेट 

जडेजा ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में पहली बार, दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। अश्विन 2 बार ये कारनामा कर चुके हैं। जडेजा ने इस टेस्ट में 120 रन देते हुए कुल 10 सफलताएं हासिल की। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए हैं।

पटेल 

एजाज पटेल ने तीसरे टेस्ट में चटकाए कुल 11 विकेट 

एजाज ने कुल 11 विकेट (5/103 और 6/57) लिए। एजाज से पहले डेनियल विटोरी और मिचेल सेंटनर दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले कीवी स्पिनर हैं। बता दें कि विटोरी 2 बार और सेंटनर 1 बार (7/53 और 6/104 बनाम भारत, 2024) ऐसा कर चुके हैं। एजाज अब एक टेस्ट में एक से अधिक, 10 विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे ज्यादा रिचर्ड हैडली (9) और विटोरी (3) ने ऐसा किया है।