Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर, फिट हुए ऋषभ पंत 
केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर, फिट हुए ऋषभ पंत 

Oct 22, 2024
08:32 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है। ऐसी उम्मीद है कि वह सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। बता दें कि वह फिटनेस के चलते ही पहले टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

हम विलियमसन को फिट होने के लिए पर्याप्त समय देंगे- गैरी स्टीड

कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन पर अपडेट देते हुए कहा, "हम केन पर नजर रख रहे हैं और वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी शत-प्रतिशत फिट नहीं है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनमें और सुधार होगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। हम उन्हें जितना संभव हो उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से सतर्क रहना जारी है।"

यंग 

विलियमसन की अनुपस्थिति में विल यंग ने किया अच्छा प्रदर्शन 

पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान चोट लगने के बाद विलियमसन न्यूजीलैंड की बाकी टीम के साथ भारत नहीं गए थे और अपने रिहैब के लिए घर पर ही रहेंगे। विलियमसन की अनुपस्थिति में विल यंग ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में यंग ने पहली पारी में 33 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 48 रन बनाए थे।

लेखा-जोखा 

न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त

न्यूजीलैंड ने भारत में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम ने बेंगलुरु टेस्ट 8 विकेट से जीता था। रचिन रविंद्र ने पहली पारी में शतक लगाया और लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। गेंदबाजी में मैट हेनरी और विल ओरूक ने क्रमशः 8 और 7 विकेट लिए थे।

पंत

दूसरे टेस्ट के लिए फिट हुए ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत पहले टेस्ट के दौरान अपने घुटने पर चोट लगा बैठे थे। वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी संभाली थी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पंत पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने अपनी पहली पारी में 20 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने 99 रन की पारी खेली थी।