भारत बनाम न्यूजीलैंड: जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से बाहर, जानिए क्या है कारण
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 1 नवंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। वर्क-लोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में हर हाल में भारतीय टीम यह मुकाबला जीतना चाहेगी।
सीरीज में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?
टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 19 ओवर गेंदबाजी की थी और 7 मेडन ओवर के साथ 41 रन देकर 1 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर डाले थे और 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को 1 भी विकेट नहीं मिल पाया था। पहली पारी में उन्होंने 8 ओवर और दूसरी पारी में उन्होंने 6 ओवर डाले थे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए लिया गया फैसला
एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "बुमराह मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे और घर वापस लौट गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था कि वह कुछ आराम करें ताकि वह अपने शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ कर सकें। अब वह भारतीय टीम का हिस्सा तब बनेंगे जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा।" भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर 2024 से शुरू होगा और जनवरी 2025 की शुरुआत में खत्म होगा। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा।
क्यों बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हैं महत्वपूर्ण?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है। ऐसे में बुमराह इस सीरीज के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं। वह सीरीज में टीम के उपकप्तान भी हैं। शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शमी ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं और 31 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर 2024 से शुरू होगा और जनवरी 2025 की शुरुआत में खत्म होगा। ये सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज 4 मैचों की खेली गई थी। पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल (डे/नाइट)। तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन। चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)। 5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)।