भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: इशांत, जडेजा, रहाणे और विलियमसन चोट के चलते बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाना है, जिसका टॉस गीली ऑउटफील्ड के चलते अब तक नहीं हो सका है। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चोटिल हैं और आज से शुरू होने वाले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ कीवी कप्तान केन विलियमसन भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI ने दिया चोट पर अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज सुबह यह जानकारी दी है। पहले टेस्ट के आखिरी दिन इशांत की बाएं हाथ की उंगली चोटिल हो गई थी। वहीं जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी और स्कैन के बाद यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें आराम की जरूरत है। वहीं पिछले टेस्ट में कप्तानी करने वाले रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आज के मुकाबले से बाहर हुए हैं।
ऐसा रहा था चोटिल भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पहले कानपुर टेस्ट में रहाणे ने 35 और 4 के स्कोर किए थे। वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं उपयोगी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बल्ले से 50 और 0 के स्कोर किए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जडेजा ने कुल पांच विकेट (1/57 और 4/40) अपने नाम किए थे। 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके इशांत (0/35 और 0/20) कानपुर टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
बाएं कोहनी की चोट से परेशान हैं विलियमसन
विलियमसन अपने बाएं कोहनी की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी है। कोच के मुताबिक विलियमसन की चोट पहले कानपुर टेस्ट के दौरान और बढ़ गई है और वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे। विलियमसन पहले टेस्ट की दोनों पारियों में (18 और 24) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विलियमसन ने अब तक 86 टेस्ट में 53.47 की औसत से 7,272 रन बना लिए हैं। वह रोस टेलर (7,577) के बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विलियमसन का नहीं खेलना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है।