भारत बनाम न्यूजीलैंड: ईशान किशन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 7वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी (76) खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। आइए किशन की पारी और टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही किशन की पारी
जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। टीम की खराब शुरुआत के बावजूद उन्होंने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारतीय पारी को शुरुआती झटकों से उबारने का सफल प्रयास किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे किशन 32 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए।
रिकॉर्ड्स
किशन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
किशन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (21 गेंद) बने। उन्होंने अभिषेक शर्मा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि अभिषेक ने मौजूदा सीरीज के पहले टी-20 के दौरान 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। अ किशन ने आज मैच में पावरप्ले ओवरों के दौरान ही 56 रन बना लिए थे। वह पावरप्ले ओवरों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय गैरसलामी बल्लेबाज बने।
साझेदारी
किशन और सूर्यकुमार ने की शतकीय साझेदारी
किशन ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 48 गेंदों में 15.25 रन प्रति ओवर की दर से 122 रन की साझेदारी हुई। पूर्ण सदस्यीय देशों में इससे बेहतर रन रेट पर सिर्फ 2 ही साझेदारियां हुई हैं। 2025 में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और मिच ओवेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों में 128* रन जोड़े थे। पिछले ही साल इंग्लैंड के फिल साल्ट और जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में 126 रन की साझेदारी की थी।
आंकड़े
किशन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
किशन ने 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की इतनी ही पारियों में 26.66 की औसत और 129.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 850 से अधिक रन बनाए हैं। इसमें 7 अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 रन का रहा है। किशन ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 187 रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।