भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम को जीत के लिए मिला 359 रन का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 359 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है। इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी लंच से करीब डेढ़ घंटे पहले केवल 255 रन पर सिमट गई। ऐसे में उसने पहली पारी में मिली 103 रन की बढ़त के आधार पर भारत के सामने जीत के लिए यह लक्ष्य रखा है। अब भारत को जीतने के लिए बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
भारत ने चौथी पारी में केवल एक बार हासिल किया है 300+ रन का लक्ष्य
भारत के लिए इस लक्ष्य की चुनौती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी के दौरान केवल एक बार 300 से अधिक रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। भारत ने साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। ऐसे में भारत के पास मैच जीतने के लिए समय तो पर्याप्त है, लेकिन पिच की खराब होती स्थिति उनके लिए काम को और कठिन बनाती जाएगी।
भारत की स्पिन तिकड़ी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भारत की स्पिन तिकड़ी ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी 10 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर ने 19 ओवर में 56 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी 7/56 के आंकड़े दर्ज किए थे। रविंद्र जड़ेजा ने 72 रन देकर 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 97 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम (86) के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए।