भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम को जीत के लिए मिला 147 रन का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है। इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन के खेल की शुरुआत के कुछ देर बाद केवल 174 रन पर सिमट गई। उसने पहली पारी में 28 रन से पिछड़ने के कारण भारत के सामने जीत के लिए यह लक्ष्य रखा है। अब भारत को जीत के लिए बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
भारत के स्पिनरों ने किया शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भारत के स्पिनरों ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने 13.5 ओवर में 55 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में भी 5/65 के आंकड़े दर्ज किए थे। रविचंद्रन अश्विन ने 63 रन देकर 3 और वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (51) के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बनाए।
जडेजा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
जडेजा ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में पहली बार किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। अश्विन 2 बार ये कारनामा कर चुके हैं। जडेजा ने इस टेस्ट में 120 रन देते हुए कुल 10 सफलताएं हासिल की। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए हैं।