भारत बनाम न्यूजीलैंड: हर्षित राणा तीसरे टेस्ट के लिए टीम में किए गए शामिल- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को 1 नवंबर से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है। इस बीच खबर है कि हर्षित राणा को सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह मौजूदा सीरीज की शुरुआत में ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल थे। हालांकि, उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राणा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टेस्ट के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी कर सकते हैं। वह हाल ही में रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आए थे। असम के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट (5/80 और 2/61) लिए थे। इसके अलावा अपनी इकलौती पारी में उन्होंने अर्धशतक (59) लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुने गए हैं राणा
राणा को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए BCCI ने पहले भी टीम में चुना हुआ है। वह नवंबर में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। बोर्ड उन्हें इस अहम दौरे से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैचों में मौका देना चाहता है। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के मौजूदा कोच सरनदीप सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "वह टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। उनके लिए यह अच्छा होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई टेस्ट खेलें।"
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं रखते हैं हर्षित राणा
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 25 की औसत के साथ 43 विकेट लिए हैं। राणा इससे पहले दलीप ट्रॉफी में इंडिया-D की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इंडिया-C के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 विकेट (4/33 और 0/39) लिए थे। इसके बाद अपने दूसरे मैच में इंडिया-A के विरुद्ध भी 4 ही विकेट (4/51 और 0/30) ले सके थे।
न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती है टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। इसके बाद कीवी टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से करारी शिकस्त दी थी। इसके साथ ही भारत ने अपने घर पर खेलते हुए 12 साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाई है। दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर पहली बार कोई सीरीज जीती है।