भारत बनाम न्यूजीलैंड: बेन सीयर्स पूरी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को किया शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अनकैप्ड जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आधिकारिक रूप से ये जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका दौरे पर ही चोटिल हो गए थे सीयर्स
श्रीलंका के टेस्ट दौरे के दौरान बाएं घुटने में दर्द महसूस होने के कारण पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में सीयर्स का स्कैन किया गया था। NZC ने अपडेट देते हुए कहा, "स्कैन में उनके घुटने में चोट का पता चला। आखिर में डॉक्टर की सलाह पर सीयर्स को भारत दौरे से बाहर कर दिया गया है। उनके लिए अब रिहैब की योजना बनाई जाएगी।" अब सीयर्स की जगह टीम में शामिल किए गए डफी भारत के लिए जल्द उड़ान भरेंगे।
अब तक 299 प्रथम श्रेणी विकेट ले चुके हैं डफी
सीयर्स ने सिर्फ 1 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट लिए थे। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 21 मैच खेले हैं, जिसमें 28.19 की औसत के साथ 63 विकेट लिए हैं। 30 वर्षीय तेज गेंदबाज डफी ने अब तक 102 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 32.64 की औसत से कुल 299 विकेट लिए हैं। वह वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड से खेल चुके हैं, लेकिन अब तक टेस्ट नहीं खेले हैं।
विलियमसन भी नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट
न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन भी पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वह भी अब तक फिट नहीं हो सके हैं। उनके टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों में भी हिस्सा लेने पर संशय की स्थिति है। बता दें कि विलियमसन को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान कमर में तकलीफ हुई थी और वह तब से फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 62 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में भारत ने जीत दर्ज की है और 13 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है।