Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: केवल ऑनलाइन बेचे जाएंगे हैदराबाद में होने वाले वनडे के टिकट, जानिए कारण
भारतीय टीम को हैदराबाद में खेलना है वनडे (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: केवल ऑनलाइन बेचे जाएंगे हैदराबाद में होने वाले वनडे के टिकट, जानिए कारण

Jan 12, 2023
03:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री 13 से लेकर 16 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टिकटों की बिक्री ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है। बता दें, चार साल के बाद हैदराबाद को वनडे होस्ट करने का मौका मिला है।

ऑफलाइन बिक्री

ऑफलाइन बिक्री में दिखी थी अव्यवस्था

पिछले साल सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी। टिकटों की बिक्री ऑफलाइन भी हुई थी और इस दौरान फैंस पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। फैंस ने आरोप लगाए थे कि टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा था और इस दौरान लगभग 20 लोग घायल हुए थे। संभवतः ऐसी चीजों से बचने के लिए इस बार टिकट ऑफलाइन बेचे जा रहे हैं।