भारत बनाम न्यूजीलैंड: एजाज पटेल ने तीसरे टेस्ट में लिए कुल 11 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इस कीवी गेंदबाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। वह किसी एक टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं। उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए, उन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही एजाज की गेंदबाजी
भारत की दूसरी और मैच की चौथी पारी के दौरान एजाज ने 14.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 57 रन देते हुए 6 विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1), ऋषभ पंत (64), सरफराज खान (1), रविंद्र जडेजा (6) और वाशिंगटन सुंदर (12) के विकेट लिए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 3 सफलताएं हासिल की। एजाज ने भारत की पहली पारी के दौरान 103 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
एजाज पटेल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
एजाज से पहले डेनियल विटोरी और मिचेल सेंटनर दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले कीवी स्पिनर हैं। बता दें कि विटोरी 2 बार और सेंटनर 1 बार (7/53 और 6/104 बनाम भारत, 2024) ऐसा कर चुके हैं। एजाज अब एक टेस्ट में एक से अधिक, 10 विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे ज्यादा ये कारनामा सिर्फ रिचर्ड हैडली (9) और विटोरी (3) ने किया है।
एजाज पटेल ने हासिल की ये उपलब्धि
पटेल अब भारत के किसी मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है। बता दें कि बॉथम ने वानखेड़े में ही 22 विकेट चटकाए थे। उन्होंने मुंबई के मैदान पर 2 टेस्ट में 15.40 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। दिलचस्प रूप से एजाज वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड ने इस तरह से जीता टेस्ट
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में डेरिल मिचेल (82) की बदौलत 235 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने गिल (90) की मदद से 263 रन बनाए पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कीवी टीम दूसरी पारी में 174 पर ढेर हुई। जवाब में 147 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 29 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पंत के अर्धशतक (64) के बावजूद भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई।