तीसरा वनडे: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को इंदौर में भिड़ंत होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम रायपुर वनडे जीतकर पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब टीम की नजर कीवियों के खिलाफ तीसरी बार क्लीन स्वीप करने पर होगी।
वहीं दूसरी ओर कीवी टीम अंतिम मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
भारत
भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
अंतिम मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना न के बराबर है।
गेंदबाजों का लय में आना टीम के लिए अच्छा संकेत है और बल्लेबाजी में भी टीम कमाल कर रही है।
मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल जैसे युवा लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड
संगठित होकर नहीं खेल रही है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हमेशा से ही अपने प्रदर्शन से हैरान करती आई है, कभी यह बहुत अच्छा खेलती है और कभी औसत से भी नीचे आ जाती है।
वर्तमान में इस टीम के संगठित होकर न खेलने से नुकसान हो रहा है। टीम को समझना होगा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन हर मैच में जीत नहीं दिला सकता।
संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, फर्ग्यूसन, टिकनर।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 115 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम ने इनमें से 57 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं न्यूजीलैंड 50 मैच जीतने करने में कामयाब रही है। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है और सात मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारत में खेले गए 37 मैचों में से मेजबानों ने 28 और मेहमानों ने 8 मैच जीते हैं। इसी तरह एक मैच बेनतीजा रहा है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
23 वर्षीय गिल ने पिछले सात मैचों में 102.60 की औसत से 513 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने पिछले आठ मैचों में 61.29 की औसत से 429 रन बनाए हैं।
कीवी बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 258 और 240 रन बनाए हैं।
सिराज ने पिछले आठ मैचों में 4.44 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने पिछले नौ मैचों में 5.92 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम लैथम।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, रोहित शर्मा, डेवोन कॉनवे।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान)।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मिचेल सेंटनर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला 24 जनवरी (मंगलवार) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।