भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की कुल बढ़त पहुंची 300 के पार, ऐसा रहा दूसरा दिन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी सिर्फ 156 रन पर ढेर हुई थी। इसके बाद कीवी टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 198/5 का स्कोर बनाया है। न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है। इस समय क्रीज पर टॉम ब्लंडेल (30) और ग्लेन फिलिप्स (9) बने हुए हैं। आइए मैच के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय पारी में रविंद्र जडेजा ने बनाए सर्वाधिक 38 रन
कल के स्कोर 16/1 से आगे खेलते हुए भारत को आज शुभमन गिल (30) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत के यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (11) और ऋषभ पंत (18) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा (38) और वाशिंगटन सुंदर (18*) ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
मिचेल सैंटनर ने चटकाए 7 विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किए। उन्होंने 19.3 ओवर में 53 रन दिए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का भी सबसे बेहतर प्रदर्शन हो गया है। उनके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया। ग्लेन फिलिप्स को 2 सफलताएं हासिल मिली। एजाज पटेल और विलियम ओरुके कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
भारत के खिलाफ तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने सैंटनर
सैंटनर ने टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनसे बेहतर आंकड़े सिर्फ एजाज (2021 में 10/119) और रिचर्ड हेडली (1976 में 7/23) के रहे हैं।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की दूसरी पारी
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में डेवोन कॉनवे (17), विल यंग (23), रचिन रविंद्र (9) और डेरिल मिचेल (18) के विकेट नियमित अंतराल पर गंवाए। हालांकि, दूसरे छोर से कप्तान टॉम लैथम ने जमकर बल्लेबाजी की। वह अपने टेस्ट करियर के 14वें शतक से चूक गए और 86 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज ब्लंडेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और कुल बढ़त 300 के पार पहुंचा दी।
सुंदर ने मैच में लिए 10 से ज्यादा विकेट
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले सुंदर ने दूसरी पारी के दौरान अब तक 56 रन देकर 4 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने अपने युवा टेस्ट करियर में किसी एक मैच में पहली बार 10 से अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट की 9 पारियों में 24.35 की औसत के साथ 17 विकेट लिए हैं। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 76 विकेट ले लिए हैं।