भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को फिर से आमने-सामने होंगी। मेहमान टीम ने रांची में खेला गया पहला मुकाबला 21 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी ओर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मैच में हर हाल में पलटवार करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
युवा शक्ति को दिखाना होगा दम
पहले मैच में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था। ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल का जल्दी आउट होना टीम को ले डूबा। सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप का खराब प्रदर्शन टीम की चिंता बढ़ा रहा है। संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
भारत पर दबाव बनाना चाहेगी कीवी टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे की कसर टी-20 में पूरी करते हुए भारत को अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया। मिचेल सेंटनर ने अपने खेल के साथ ही अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया है। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन भारत दौरे पर अभी तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े (टी-20)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 12 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं। दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच कुल नौ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मेजबानों ने पांच और मेहमानों ने चार मुकाबले जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैचों में 181.62 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए हैं। हार्दिक ने पिछले 10 मैचों में 197 रन बनाते हुए 7 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने पिछले नौ मैचों में 9.43 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉनवे ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 373 और 359 रन बनाए हैं। सेंटनर और फर्ग्यूसन ने पिछले आठ मैचों में क्रमशः 11-11 विकेट लिए हैं। इन सभी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर्स: मिचेल सेंटनर (कप्तान), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, ईंश सोढ़ी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 29 जनवरी (रविवार) को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।